Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Uttaranchalakarshan #Uttarakhand #Uttarakhand

यदि मैं दोबारा जन्म लूं भारत माता तेरी भूमि में।

यदि मैं दोबारा जन्म लूं भारत माता तेरी भूमि में। तुझसे एक गुजारिश है मेरी, मुझे तेरे उस छोटे से राज्य उत्तराखंड में ही जन्म लेना है। जहां सभ्यता, शालीनता, सीधापन, संस्कार आज भी उसकी पहचान है। मुझे गर्व है कि मैं भारत के उस छोटे से राज्य उत्तराखंड  का  निवासी हूं। मुझे गर्व है ऐसे राज्य से होने में, जहां के लोग आज भी दूसरों के सम्मान में ही अपना सम्मान ढूंढते हैं। मुझे गर्व होता है यह कहने में कि मैं पहाड़ी हूं उत्तराखंडी हूं। जहां नदियों को माता और पहाड़ों को देवताओ के रूप में पूजा जाता है।  जहां आज भी बिना देवी शक्ति के अनुमती के कोई कार्य पूरा नहीं होता।  जहां हर फसल को सबसे पहले भगवान को अर्पित किया जाता है। जहां के हर एक त्योहार बस किसान भाइयों के नाम होते हरेला,फुलदेही,घी-सग्यान, घुघती त्यौहार, औऱ अन्य त्योहार।  कि बस तुझसे यही दुआ है मेरी कि अगला जन्म मुझे मिले तो उत्तराखंड का वासी ही बनु, मैं हर जन्म में पहाड़ी ही रहना चाहता हूं धन्यवाद  जय उत्तराखंड राहुल पुरोहित